शुरुआत में करीब एक दर्जन नवोदय विद्यालयों को इस योजना में शामिल करने का प्रस्ताव है। सरकार जल्द ही ऐसे नवोदय विद्यालय का चयन कर इसकी घोषणा कर सकती है।

नई दिल्लीनवोदय विद्यालयों को आर्मी स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए एक योजना तैयार की है। शुरुआत में करीब एक दर्जन नवोदय विद्यालयों को इस योजना में शामिल करने का प्रस्ताव है। हालांकि ऐसे नवोद्य विद्यालयों का अभी चयन नहीं हुआ है पर इसका जो आधार तय किया गया हैं, उसके अनुसार इसके लिए उन्हीं विद्यालयो को चुना जाएगा जिनके पास अपना ब़ड़ा परिसर (cmpus) होगा।

सरकार जल्द ही ऐसे नवोदय विद्यालय का चयन कर इसकी घोषणा कर सकती है। फिलहाल इसके लिए देशभर से प्रस्ताव मांगे गए हैं,। सरकार की इस पहल को आर्मी स्कूलों में मिलने वाली अनुशासन की सीख और व्यक्तित्व विकास से जोड़कर देखा जा रहा है। देश में मौजूदा समय में 600 से ज्यादा नवोदय विद्यालय हैं। 45 नए नवोदय विद्यालय खोलने का भी प्रस्ताव है। नवोदय विद्यालय आवासीय विद्यालय होते हैं जिनमें कक्षा छह से नौ तक की पढ़ाई होती है। इन विद्यालयों में हर साल ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले करीब 51,000 विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं।

error: Content is protected !!