बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वह कांशीराम की शिष्या हैं। इसलिए ‘जैसे को तैसा’ का जवाब देने के लिए वह आकाश को बसपा आंदोलन में शामिल करेंगी और उन्हें सीखने का मौका देंगी।

नई दिल्ली। राजनीति में वंशवाद के खिलाफ मुखर रहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। हाल के दिनों में अपने साथ मंच साझा करते रहे अपने भतीजे आकाश को लेकर चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह आकाश को बसपा में लाकर सीखने का मौका देंगी।

मायावती ने गुरुवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने भतीजे आकाश को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि वह (आकाश) राजनीति में नहीं है। उसको बीएसपी आंदोलन से जोड़ूंगी। इसके साथ ही मायावती ने यह भी कहा कि बसपा परिवारवाद की पार्टी नहीं है। आकाश जन्मदिन की वजह से उनके साथ दिखाई दिया। 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा की बढ़ती लोकप्रियता और सपा के साथ उसके गठबंधन ने उन दलों और नेताओं में अशांति पैदा की है जो दलित विरोधी और जातिवादी हैं। वे हमारे खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ जातिवादी और दलित विरोधी टीवी चैनलों के साथ मिलकर षड्यंत्र कर रहे हैं।

मायावती ने कहा कि वह कांशीराम जी की शिष्या हैं।  इसलिए ‘जैसे को तैसा’ का जवाब देने के लिए वह आकाश को बसपा आंदोलन में शामिल करेंगी और उन्हें सीखने का मौका देंगी। अगर मीडिया के कुछ जातिवादी और दलित विरोधी तबके के साथ कोई समस्या है तो उसे रहने दें। वह इसकी परवाह नहीं करती हैं।

error: Content is protected !!