नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लोकपाल पर गठित खोजबीन समिति के लिए देश के पहले लोकपाल की नियुक्ति के वास्ते नामों के पैनल की अनुशंसा करने की समय सीमा फरवरी के अंत तक निर्धारित की है। खोजबीन समिति के प्रमुख सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) रंजन प्रकाश देसाई हैं.
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि खोजबीन समिति को आवश्यक सुविधाएं और श्रम शक्ति मुहैया कराई जाए ताकि वह अपना काम पूरा कर सके। पीठ में न्यायमूर्ति एलएन राव और न्यायमूर्ति एसके कौल भी शामिल हैं। मामले की अगली सुनवाई सात मार्च को होगी।
केंद्र की तरफ से पेश हुए अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट की पीठ से कहा कि आधारभूत ढांचे की कमी और श्रम बल जैसी कुछ समस्याएं हैं जिनके चलते खोजबीन समिति मुद्दे पर विचार-विमर्श नहीं कर सकी।