खनन घोटाले में CBI की FIR को आधार बनाकर बी. चंद्रकला और रमेश मिश्रा समेत 11 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

लखनऊ। खनन घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एफआइआर को आधार बनाकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर प्रदेश कॉडर की आइएएस अधिकारी बी. चंद्रकला और सपा एमएलसी रमेश मिश्रा समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ED ने सीबीआइ की एफआइआर में उल्लिखित कुछ नौकरशाहों और राजनेताओं के खिलाफ धनशोधन (Money laundering) रोकथाम अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

सीबीआइ ने भारतीय दंड संहिता (IPC) और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत कुछ जाने-माने व कुछ अज्ञात सरकारी कर्मचारियों व अन्य सहित 11 लोगों के खिलाफ दो जनवरी को एक मामला दर्ज किया था जिसके बाद यह जानकारी सामने आई है। जांच एजेंसी ने आइएएस अधिकारी बी. चंद्रकला, भूवैज्ञानिक/खनन अधिकारी मोइनुद्दीन, आदिल खान, सपा नेता रमेश कुमार मिश्रा व उनके भाई दिनेश कुमार मिश्रा, राम आश्रय प्रजापति, हमीरपुर के खनन विभाग के पूर्व क्लर्क संजय दीक्षित, उनके पिता सत्यदेव दीक्षित और रामअवतार सिंह के नाम प्राथमिकी में शामिल दर्ज किए हैं। संजय दीक्षित ने 2017 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था।

error: Content is protected !!