चंडीगढ़। कहते हैं कि ’ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के’। ये बात पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल अशोक कुमार पर पूरी तरह से फिट बैठती है। अशोक की किस्मत ने ऐसी पलटी खाई की वो एक झटके में दो करोड़ रुपये के मालिक हो गये। बता दें कि कॉन्स्टेबल अशोक कुमार ने लोहड़ी बम्पर लाटरी का एक टिकट खरीदा था, जिसमें उन्हें दो करोड़ रुपए मिले हैं।

इस बारे में अशोक कुमार ने कहा कि मैं लॉटरी टिकट खरीदना का बहुत इच्छुक नहीं था। उन्होंने कहा, “एक लॉटरी विक्रेता, पुलिस स्टेशन आया था, उसने मुझे 200 रुपये में लोहड़ी बम्पर टिकट खरीदने के लिए कहा। मैं लंबे समय से एक लॉटरी टिकट खरीदने के बारे में सोच रहा था, लेकिन पिछले साल दिवाली तक एक भी खरीदारी करने की हिम्मत नहीं की। मैंने अपना पहला लॉटरी टिकट पिछले साल दीवाली पर खरीदा था। यह लोहड़ी बंपर टिकट मेरा दूसरा था।“

जीती हुई रकम के बारे में अशोक कुमार ने कहा, “मैं ये पैसा बैंक में रखूंगा और अपनी कॉन्सटेबल की नौकरी जारी रखूंगा। इस नौकरी के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी। हालांकि ये पैसा मुझे फाइनेंसियल सपोर्ट करेगा और मैं पैसों की चिंता किए बिना अपना काम ठीक तरीके से कर सकूंगा।“ बता दें अशोक कुमार की जीती हुई राशि पर 30þ टीडीएस कटेगा।

error: Content is protected !!