बरेली। स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही शकुन्तला देवी टी-20 प्राइज मनी बरेली प्रीमियर लीग में रविवार को ब्रोसिड ने बदायूं को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
टॉस जीतकर ब्रोसिड ने बदायूं को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बदायूं टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 113 रन बनाये। इसमें फारुख ने 36 और सन्नी ने 22 रनों का योगदान किया। ब्रोसिड की ओर से अभिषेक द्विवेदी ने 4 और धीरेन्द्र ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ब्रोसिड ने दिया गया लक्ष्य मात्र 13 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। ब्रोसिड की ओर से अमरदीप ने 44 और विनय ने नाबाद 27 रन बनाये। बदायूं की ओर से मुखलेश ने 2 और सन्नी, कृष्णा और फारुख ने 1-1 विकेट लिया। अभिषेक द्विवेदी को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। अम्पायरिंग अरुण चौधरी और विपिन कुमार तथा स्कोरिंग अभिषेक ने की।
इस अवसर पर सौरभ अग्रवाल और भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा और रमेश मिश्रा, डॉ. एम.एस. बासु, संजय दीक्षित, गोविन्द मिश्रा, रामकृष्ण शुक्ला, दानिश जमाल, दीपक द्विवेदी, पंकज सिन्हा, अजीत सक्सेना, आरएसओ लक्ष्मीशंकर, कोच सुनील कुमार पाल, ललित कुमार मौर्य और विवेक मिश्रा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। संचालन ओ.पी. कोहली ने किया।
आयोजन अध्यक्ष सुनील सक्सेना और सचिव प्रशान्त सक्सेना ने बताया कि कल सोमवार को दो मुकाबले होंगे। प्रथम मैच आरसीसी. आई.के और गंगाशील के मध्य और दूसरा आरव ओ2 और बदायूं के बीच खेला जाएगा।
मैत्रीपूर्ण मैच में स्टेडियम विजयी
इससे पूर्व आज सुबह एस.आर. इण्टरनेशनल और स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच एक मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। इसमें स्टेडियम की टीम ने एस.आर. इण्टरनेशनल को 6 विकेट से हराया। स्टेडियम के कप्तान सांई सक्सेना ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का चयन किया। बल्लेबाजी करते हुए एस.आर.आई. की टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 84 रन बनाये। इसमें ओम ने 19, अभिषेक ने 12 रनों का योगदान किया। स्टेडियम के पवन और दक्ष ने 2-2 विकेट लिये।
जबाब में स्टेडियम ने निर्धारित 85 रनों का लक्ष्य 12 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इसमें जीशान ने 36 और प्रशान्त प्रसून ने 6 रन बनाये। एसआर के लिए उत्तम और अरीब ने 1-1 विकेट लिया।