विराट कोहली की सेना ने यहां दूसरे वनडे मैच में भी न्‍यूजीलैंड को 90 रन से पराजित कर दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

माउंट माउंगानुइ (न्यूजीलैंड)। टीम इंडिया ने क्रिकेट प्रेमियों को गणतंत्र दिवस पर नायाब तोहफा दिया। आस्ट्रेलिया में कंगारुओं की धुलाई करने के साथ ही हासिल की गई लय को जारी रखते हुए न्यूजीलैंड को यहां खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी धो डाला। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भी सटीक गोलंदाजी करते हुए कीवियों को घुटनों पर ला दिया और अपनी टीम की 90 रन की विशाल जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। नेपियर में हुए पहले वनडे में भारत आठ विकेट से जीता था.

टीम इंडिया ने मैच में चैंपियन की तरह प्रदर्शन करते हुए बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही क्षेत्र में मेजबान को बुरी तरह पछाड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 324 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 जबकि शिखर धवन ने 66 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की। जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर ही ढेर हो गई। पहले मैच के अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए कुलदीप यादव ने दूसरे वनडे में भी चार विकेट लिये। भुवनेश्‍वर कुमार और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट झटके। न्‍यूजीलैंड की पारी में निचले क्रम के डग ब्रेसवले के 57 रन ही उल्‍लेखनीय रहे। 

भारत के 324 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ओपनिंग करने उतरे। कीवियों को पहली ही गेंद में झटका लगने से बचा। गप्टिल रन आउट हो सकते थे लेकिन रायुडू निशाना चूक गए। तीसरे ओवर में गप्टिल ने भुवनेश्‍वर की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए लेकिन अगली ही गेंद पर कीवी बल्‍लेबाज का कैच लपकने से धोनी चूक गए। हालांकि गप्टिल (15) ज्‍यादा देर नहीं टिक सकें और भुवनेश्‍वर ने उन्हें थर्ड मैन पर युजवेंद्रा चहल के हाथों कैच कराया। पारी के सातवें ओवर में मुनरो ने भुवनेश्‍वर कुमार को छक्‍का लगाया। अगले ओवर में विलियमसन (20 रन) ने मोहम्मद शमी पर हमला बोलते हुए पहली तीन गेंदों पर लगातार दो छक्‍के और चौका जड़ दिया लेकिन शमी ने ओवर की पांचवीं गेंद पर कीवी कप्‍तान को बोल्‍ड करके बदला चुका लिया। न्‍यूजीलैंड के 50 रन 7.4 ओवर में पूरे हुए. मैदान छोटा होने के कारण दर्शकों को खूब चौके-छक्‍के देखने को मिल रहे थे. पारी के 10वें ओवर में मुनरो ने विजय शंकर को लगातार दो चौके जमाए। दसवें ओवर के बाद युजवेंद्रा चहल और कुलदीप यादव को आक्रमण पर लगाया गया। भारत को तीसरी सफलता चहल ने ही दिलाई। उन्‍होंने मुनरो (31 रन, 41 गेंद, तीन चौके और एक छक्‍का) को पगबाधा (LBW) आउट किया। 15 ओवर की समाप्ति पर स्कोर 88 रन था। न्‍यूजीलैंड के 100 रन 16.5 वर में पूरे हुए। 18वें ओवर में रॉस टेलर (22) भी केदार जाधव की गेंद पर आउट हो गए। वैसे इस विकेट का श्रेय जाधव की गेंदबाजी के बजाय एमएस धोनी की फुर्ती से की गई स्‍टंपिंग को जाता है। धोनी ने जब स्‍टंपिंग की तब टेलर का पैर हवा में था और उन्‍हें पवेलियन लौटना पड़ा। 20 ओवर के बाद स्‍कोर चार विकेट खोकर 113 रन था। 21वें ओवर में कुलदीप यादव ने आक्रमण टॉम लैथम (34) को LBW करके भारत को पांचवीं कामयाबी दिलाई। 27वें ओवर में कॉलिन डि ग्रैंडहोम (3) कुलदीप की घूमती हुआ गेंद का शिकार बने। कीवी टीम के 150 रन 27.3 ओवर में पूरे हुए। 30 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर छह विकेट खोकर 165 रन था और उसे जीत के लिए 160 रन की जरूरत थी। 31वें ओवर में कुलदीप ने लगातार दो गेंदों पर हेनरी निकोल्‍स (28) और ईश सोढ़ी (0) को आउट करके कीवी पारी को अंत के करीब पहुंचा दिया। न्‍यूजीलैंड के 200 रन 35 ओवर में पूरे हुए। निचले क्रम के डग ब्रेसवेल ताबड़तोड़ हिट लगाकर मेजबान टीम के लिए उम्‍मीद की किरण बने हुए थे हालांकि लक्ष्‍य काफी बड़ा था। ब्रेसवेल का पहला वनडे अर्धशतक 35 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से पूरा हुआ। न्‍यूजीलैंड के आखिरी दो विकेट डग ब्रेसवेल (57) और लॉकी फर्ग्‍यूसन (12) के रूप में गिरे। ब्रेसवेल को जहां भुवनेश्‍वर ने धवन से कैच कराया, वहीं फर्ग्‍यूसन का कैच चहल की गेंद पर विजय शंकर ने लपका। पूरी कीवी टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर सिमट गई।

रोहित और धवन ने दी बेहतरीन शुरुआत

इससे पहले, टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने तेज शुरुआत दी। हालांकि मैच की शुरुआत नाटकीय अंदाज में हुई जब ट्रेंट बोल्‍ट की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा का कैच स्लिप से चौके के लिए निकला। पहले ओवर में चार और दूसरे ओवर में धवन के चौके सहित सात रन बने। तीसरे और चौथे ओवर में चौका जमाते हुए रोहित ने स्‍कोर बोर्ड को गति दी। पांचवें ओवर में धवन ने बोल्‍ट की दूसरी ही गेंद को चौके के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। पांचवें ओवर के बाद स्‍कोर 27 रन था। नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर धवन के चौके के साथ भारत ने 50 रन का आंकड़ा पार किया। 10 ओवर के बाद स्‍कोर 56  रन तक पहुंच गया था।  कीवी कप्‍तान विलियमसन ने 11वें ओवर में ईश सोढ़ी को आक्रमण पर उतार दिया। उनके दूसरे ओवर में रोहित ने छक्‍का जड़ दिया। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्‍यूसन को छक्‍का जमाते हुए रोहित ने वनडे में अपना 38वां अर्धशतक पूरा किया। इसी शॉट के साथ रोहित और धवन के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी हुई। 20वें ओवर में रोहित ने फर्ग्‍यूसन को एक और छक्‍का जड़ा। 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर बिना विकेट खोए 111  रन था। 21वें ओवर में धवन ने ग्रैंडहोम की गेंद पर दो रन लेकर वनडे में अपना 27वां अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। धवन ने इसी ओवर में ग्रैंडहोम को लगातार दो चौके जमाए। अगले ओवर में रोहित ने ट्रेंट बोल्‍ट को लगातार दो चौके जड़ दिए। 25 ओवर की समाप्त पर भारत का स्कोर बिना की विकेट खोए 154 रन था।  

26वें ओवर में धवन (66रन, 67 गेंद, नौ चौके) को बोल्‍ट ने विकेटकीपर लैथम के हाथों कैच कराया। नए बल्‍लेबाज विराट कोहली अभी सेट भी नहीं हो पाए थे कि रोहित की पारी का भी अंत हो गया. रोहित (87 रन, 96 गेंद, नौ चौके और तीन छक्‍के) को फर्ग्‍यूसन ने स्‍क्‍वेयर लेग पर ग्रैंडहोम से कैच कराया।रोहित की जगह अंबाती रायुडू बैटिंग के लिए आए। भारत के 200 रन कोहली के चौके के साथ पूरे हुए। भारत का तीसरा विकेट विराट कोहली (45) के रूप में बोल्‍ट के खाते में गया। कोहली की जगह धोनी बैटिंग के लिए आए। 42वें ओवर में धोनी और रायडू ने एक-एक चौका जड़ते हुए 10 रन जोड़े। इस बीच चौथे विकेट के रूप में अंबाती रायुडू (47) आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्‍हें लॉकी फर्ग्‍यूसन ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। धोनी का साथ देने के लिए अब केदार जाधव क्रीज पर थे। 49वें ओवर में बोल्‍ट को जाधव ने चौका और धोनी ने छक्‍का लगाया। इसी छक्‍के के साथ भारत 300 रन के पार पहुंचा। 50वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर जाधव ने चौका, छक्‍का और फिर चौका लगाया. धोनी ने भी इस ओवर में चौका जमाया। फर्ग्‍यूसन के इस ओवर में भारतीय बल्‍लेबाजों ने 21 रन लूटे। धोनी 48 (33 गेंद, पांच चौके और एक छक्‍का) और केदार जाधव 22 (10 गेंद, तीन चौके, एक छक्‍का) रन बनाकर नाबाद रहे।

error: Content is protected !!