लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि “वन रैंक वन पेंशन” का रिवीजन किया जाएगा। सेवानिवृत्त जवानों की इस पुरानी मांग को लेकर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हो गई है।

इंदिरानगर के सेक्टर-14 में रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के प्रेक्षागृह में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें सेना के कार्यों को  अब करीब से देखने का मौका मिला तो लगा कि हम दुनिया में किसी भी तरह से कमजोर नहीं हैं। वैज्ञानिकों ने नई तकनीकों का उपयोग कर सेना को मजबूत बनाने का काम किया है।

राजनाथ ने कहा कि अभी उनके पास घर (गृह) की जिम्मेदारी थी और अब प्रधानमंत्री ने रक्षा की जिम्मेदारी दी है और वह जवानों का मनोबल किसी भी कीमत पर गिरने नहीं देंगे। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के शौर्य को नमन करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से 19 के बीच सर्जिकल स्टाइक और एयर स्ट्राइक कर भारत ने दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराया है। 

रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रसतावित डिफेंस कॉरीडोर रोजगार के साधन भी बढ़ाएगा। अलीगढ़, आगरा, झांसी कानपुर और लखनऊ तक बनने वाले इस डिफेंस कॉडीडोर में सेना से जुड़े कुल 272 उत्पादों का निर्माण होगा।  इस कॉरीडोर का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। इसकी जमीन के लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

error: Content is protected !!