भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के गांव कैमुआ के एक किसान की ट्रैक्टर के पहिये से कुचलकर मौत हो गयी। वह उसी ट्रैक्टर को किराये पर लेकर पुआल लेने गया था। लेकिन चालक की लापरवाही से जान से हाथ धो बैठा।
ग्राम कैमुआ निवासी मृतक दोदपाल कि पत्नी माया देवी ने बताया की दोदपाल रविवार 27 जनवरी को गांव से ही एक ट्रैक्टर किराये पर लेकर रिश्तेदारी में पुआल लेने गये थे। साथ में देवर अमरपाल भी थे। लौटते समय गांव कोहनी मोड़ के पास चालक द्वारा तेजी और लपरवाही से चलाने के कारण ट्रैक्टर पलट गया। इससे पहिया के नीचे आने से दोदपाल की मौत हो गयी। साथ में बैठे भाई अमरपाल के मामूली चोटें आयीं।
अमरपाल ने बताया कि भाई दोदपाल चालक से ट्रैक्टर धीरे चलाने को बार बार कह रहे थे लेकिन चालक नहीं माना। अंततः कोहनी मन्दिर के पास ट्रैक्टर पलट गया। सूचना पर पहुंची भमोरा पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। सूचना पर घर में कोहराम मच गया। पत्नी माया देवी पति की मृत्यु की सूचना पर बेहोश हो गयी। लोगों ने बताया कि दोदपाल मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। वह अपने पीछे तीन बच्चे छोड गया है।