आंवला (बरेली)। लेडीज क्लब के सौजन्य से टाइनी टाट्स स्कूल में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कक्षाओं का शनिवार सुबह समापन हो गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय अन्तर्गत कल्याण अनुभाग द्वारा चलने वाली इन ग्रीष्मकालीन कक्षाओं में 20 बालकों, 17 बालिकाओं और महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया।
शिविर में महिलाओं को नृत्य और सेल्फ ग्रीमिंग के टिप्स दिए गए। महिलाओं एवं बालिकाओं को नृत्य का प्रशिक्षण मीनाक्षी सिंह एवं सेल्फ ग्रूमिंग का प्रशिक्षण सुधा कथूरिया द्वारा दिया गया। बच्चों को कला की बारीकियां बताईं रुआब रज़ा ने। ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रशिक्षिण में कक्षा आठ तक के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया जिन्हें कैनवास पर रंगों के जरिये अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सीमापुरी ने कहा कि व्यक्तित्व के विकास के लिए जीवन में निरंतर नया सीखने के लिए तैयार रहना आवश्यक है।
ग्रीष्मकालीन कक्षाओं के समापन के अवसर पर लेडीज क्लब पदाधिकारी सीमा पुरी, नीना गुप्ता, मल्लेश्वरी वेंकट, राजलक्ष्मी, रेनू गुप्ता, भावना गुप्ता, पुनीता शर्मा आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन भावना गुप्ता ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में कार्मिक एवं प्रशासन विभाग के आर पी सिंह ने सहयोग दिया।