क्रिस्टल कॉलोनी क्षेत्र में इन दिनों 5G केबिल बिछाने के साथ ही जियो का ट़ॉवर खड़ा करने का भी काम चल रहा है। इसी दौरान मारे गए लोग आपस में रिश्तेदार थे।
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार को हुए एक बड़े हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मरने वाले तीनों लोग आपस में रिश्तेदार थे। यह दर्दनाक हादसा थाना बारादरी अंतर्गत क्रिस्टल कॉलोनी में एक बड़ी मोबाइल फोन सेवा प्रदाता कंपनी का ट़ॉवर लगाते समय हुआ।
क्रिस्टल कॉलोनी क्षेत्र में इन दिनों 5G केबिल बिछाने के साथ ही जियो का टॉवर खड़ा करने का भी काम चल रहा है। फरीदपुर के सिसैया मगनपुर गांव निवासी लक्ष्मण ने बताया कि मंगलवार सुबह वह पिता सुभाष, जीजा अनूप निवासी सिंगोई बदायूं, मामा के बेटे शंकर और गांव के उदयवीर के साथ हरुनगला स्थित क्रिस्टल कॉलोनी में काम पर आया था। उनके साथ जीयो कंपनी के कर्मचारी सुरेश निवासी कुर्मांचल नगर भी मौजूद थे। 5G के लिए शिव मंदिर के पास टॉवर को शिफ्ट किया जा रहा था। इसी बीच टॉवर मंदिर के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया। करंट का तेज झटका लगने से सुरेश अलग जाकर गिर गए जबकि चार लोग दीवार से चिपक गए। करंट ने अनूप, सुभाष और शंकर की मौके पर ही जान ले ली। पिता, जीजा और भाई की मौत के बाद लक्ष्मण ने पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया। किसी तरह से पुलिस ने उसे समझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद शवों को मोर्चरी पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलनेे पर मृतकों के घर पर कोहराम मच गया। दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एसपी सिटी अभिनंदन सिंह का कहना है कि पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
उधर हादसे की जानकारी मिलते ही ठेकेदार अपना ग्रीन पार्क स्थित कार्यालय बंद कर फरार हो गया। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।