लखनऊ। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। पहले खबर थी कि काउंसिल 28 जून, 2019 को रिजल्ट जारी करेगी। यब प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल 2019 को आयोजित की गई थी।
ग्रुप ए में प्रयागराज के राहुल कुशवाहा ने पहली, सचिन कुमार बिंद ने दूसरी, प्रदीप पटेल ने तीसरी और रमाकांत ने चौथी रैंक हासिल की। बस्ती के विपिन गुप्ता की पांचवी व लखनऊ की स्मृति ओझा की छठीं रैंक रही। बरेली की पल्लवी जौहरी ने सातवीं, वाराणसी की साक्षी पाण्डेय ने आठवीं, बांदा की नेहादेवी ने नौवीं और आराधना त्रिपाठी ने दसवीं रैंक हासिल की।
परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 4,36715 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। इनमें से 360787 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 339174 (94 प्रतिशत) रही। इस बार ऑनलाइन काउंसिलिंग कराई जाएगी जो 27 जून से शुरू होगी
प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट ऐसे देखें
-काउमसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर विजिट करें।
-अब UP Polytechnic Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या एडमिट कार्ड नंबर दर्ज करें।
-सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
-अब परिणाम आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
-अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट ले लें।
अभ्यर्थी रिजल्ट को डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें क्योंकि अलग से स्कोर कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
पालीटेक्निक संस्थाओं में संख्या एवं प्रवेश क्षमता
संस्था संख्या एआइसीटीई सीट इडब्ल्यूएस(25%) कुल सीट
राजकीय 150 28326 7082 35408
अनुदानित 19 7175 1794 8969
निजी 714 126540 31635 158175
कुल 883 162041 40511 202552
काउंसिलिंग शेड्यूल
पहला राउंड
-रजिस्ट्रेशन, पेमेंट ऑफ रजिस्ट्रेशन फीस 27/06 से 30/06
-च्वाइस फिलिंग 27/06 से 1/07
-च्वाइस लॉक 29/06 से 01/07
-सीट एलॉटमेंट 02/07
-सिक्योरिटी फीस डिपॉजिट एंड रिपोर्टिंग एट एलॉटेड इंस्टीट्यूट 03/07 से 09/07
दूसरा राउंड
-रजिस्ट्रेशन, पेमेंट ऑफ रजिस्ट्रेशन फीस 10/07 से 11/07
-च्वाइस फिलिंग 10/07 से 11/07
-च्वाइस लॉक 10/07 से 11/07
-सीट एलॉटमेंट विद् डबल स्लाइडिंग अपग्रेडेशन प्रोसेज 12/07
-सिक्योरिटी फीस डिपॉजिट एंड रिपोर्टिंग एट एलॉटेड इंस्टीट्यूट 13/07 से 16/07
तीसरा राउंड
-रजिस्ट्रेशन, पेमेंट ऑफ रजिस्ट्रेशन फीस 17/07 से 18/07
-च्वाइस फिलिंग 17/07 से 18/07
-च्वाइस लॉक 17/07 से 18/07
-सीट एलॉटमेंट विद् डबल स्लाइडिंग अपग्रेडेशन प्रोसेज 19/07
-सिक्योरिटी फीस डिपॉजिट एंड रिपोर्टिंग एट एलॉटेड इंस्टीट्यूट 20/07