हादसे का शिकार हुई इस नौका में कुशीनगर जिले के पडरौना से आए श्रद्धालु सवार थे। नाव के असंतुलित होकर पलटते ही चीख-पुकार मच गई। मौके पर तैनात एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने सभी को बचा लिया।

 प्रयागराज। प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में शनिवार को सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई। इस नाव में 12 लोग सवार बताए गए हैं। संगम में नाव के डूबने की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की टीम ने सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिय। सभी लोगों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया।


मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने लखनऊ में बताया कि उथले पानी की वजह से नौका नदी के तल में फंस कर पलट गई थी। तीर्थयात्रियों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों द्वारा बचाया लिया गय

मेला में तैनात एक अधिकार के अनुसार कुंभनगर में हादसे का शिकार हुई इस नौका में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना से आए श्रद्धालु सवार थे। नाव के असंतुलित होकर पलटते ही चीख-पुकार मच गई। मौके पर तैनात एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने सभी को बचा लिया। एक महिला और एक पुरुष को गंभीर हालत होने के चलते भर्ती कराया गया है। इन सभी को वॉटर एम्बुलेंस से कुंभनगर के अस्पताल भेजा गया। इस नाव में 12 लोग सवार थे।

सीओ जल पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुई नाव  संगम नोज पर खड़ी थी।करीब 10-12 श्रृद्धालु इससे स्नान करने आये थे। इनमें से एक महिला श्रृद्धालु एक से दूसरी नाव पर जाने लगी तो उनका पांव फिसल गया। उसको नीचे निकालने के लिए नाव में बैठे अन्य लोग भी एक ओर झुक गए जिससे नाव एक ओर पलट गयी। नाव जहां पर पलटी थी, वहां पर सिर्फ घुटने भर पानी था।

error: Content is protected !!