1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्‍ला केंद्रीय मध्‍य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं।

 नई दिल्ली। ऋषि कुमार शुक्‍ला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) के नए निदेशक होंगे। वह 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मध्‍य प्रदेश कैडर के अधिकारी शुक्ला राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP ) रह चुके हैं। चयन समिति के सदस्य और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को ही इसके संकेत दिए थे। जांच एजेंसी कै नए प्रमुख के चयन के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति बैठक में मुख्य न्यायाधीश न्यायामूर्ति रंजन गोगोई के साथ खड़गे भी शामिल हुए थे।

मल्लिकार्जुन  खड़गे ने कहा कि शनिवार को चयन समिति की बैठक हो या न हो, सीबीआई निदेशक की नियुक्ति का फैसला हो जाएगा। इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि खड़गे ने बैठक में कुछ नामों पर लेकर आपत्ति जताई थी। अधिकारियों ने यह भी कहा था कि सरकार कांग्रेस की आपत्तियों को दरकिनार कर जल्द ही नए सीबीआई निदेशक के नाम की घोषणा कर सकती है। इससे पहले 24 जनवरी को हुई समिति की पहली बैठक भी बेनतीजा रही थी। चयन समिति दावारा बीती 10 जनवरी को आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद से ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के प्रमुख का पद रिक्त पड़ा है।

error: Content is protected !!