नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने पुलवामा आरतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के मुद्दे पर पहली बार खुलकर बोलते हुए पाकिस्‍तान के दावों को नकारा है। धनोआ ने कहा है, “बालाकोट पर मैं आपको बता दूं कि पाकिस्तान हमारे हवाई क्षेत्र में नहीं आया था। हमारा उद्देश्य पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों पर हमला करना था और पाकिस्तान का लक्ष्य हमारी सेना के ठिकानों को निशाना बनाना था। हमने अपना सैन्य उद्देश्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से किसी विमान ने नियंत्रण रेखा को पार नहीं किया था।”

पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद करने के फैसले पर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा,  “उन्होंने (पाकिस्तान) अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है जो उनकी समस्या है। हमारी अर्थव्यवस्था जीवंत है और हवाई यातायात बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और आपने देखा है कि वायुसेना ने हमारे नागरिक हवाई यातायात को कभी नहीं रोका है।”

error: Content is protected !!