ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रविवार को प्रस्तावित चुनाव रैलियों के लिए इजाजात देने से इन्कार कर दिया है।

लखनऊ। लोकसभा चुनाव-2019 के करीब आने के साथ ही पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर को उतारने की इजाजात देने से मना करने के बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनाव रैलियों के लिए इजाजात देने से भी इन्कार कर दिया। योगी आदित्यनाथ की रविवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव रैलियां प्रस्तावित थीं।

योगी आदित्यनाथ का दौरा रद होने के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में डर गई दीदी का स्लोगन लिखा है। सोशल मीडिया में वायरल हुई इस फोटो में ममता बनर्जी को भागते हुए जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तलवार लेकर दौड़ते हुए दिखाया गया है। योगी आदित्यनाथ मालदा के पास उत्तरी दिनाजपुर में भी रैली को संबोधित करने वाले थे।

यहां बताया गया है कि ममता बनर्जी की सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर योगी की रैलियों के लिए इजाजात नहीं दी। इसके चलते योगी आदित्यानाथ अपने सरकारी आवास लौट आए। योगी आदित्यनाथ का पांच फरवरी को पश्चिम बंगाल के रायगंज और दिनाजपुर जिले के बालूरघाट में भी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। आम चुनाव के मद्देनजर भाजपा पश्चिम बंगाल में सौ से अधिक रैलियों का कार्यक्रम बना चुकी है।

error: Content is protected !!