सहारनपुर। पढ़ाई के बहाने चोरी-छिपे देवबंद में रह रहे पांच बांग्लादेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये पांचों पिछले कई महीनों से देवबंद में रह रहे थे। एक खुफिया इनपुट के बाद एलआइयू की मदद से इनकी गिरफ्तारी हो सकी। 


 गौरतलब है कि मुस्लिमो के इस प्रमुख स्थल के आसपास संदिग्ध आतंकी और घुसपैठिये पकड़ जाते रहे हैं। अपने विश्वविख्यात शिक्षण संस्थान के चलते जाना जाने वाला यह नगर हाल के दिनों में आतंकियों-घुसपैठियों की शरणस्थली के रूप में कुख्‍यात होता जा रहा है।

 सूत्रों के अनुसार थाना देवबंद पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू) ने रविवार रात एक संयुक्त कार्रवाई में इन बांग्लादिशयों को पकड़ने में सफलता हासिल की। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये सभी पढ़ाई के लिए यहां आए थे। लेकिन, वे किस रास्ते से यहां पहुंचे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांचों से पूछताछ चल रही है। इनके पास से कुछ कागजात भी मिले हैं, जिन्हें तस्दीक किया जा रहा है।

error: Content is protected !!