बरेली। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने छात्रों और शिक्षकों से भरे टैम्पो को कोहरे में रौंद डाला। पीलीभीत रोड पर बैरियर टू के निकट हुए इस हादसे में टैम्पो चालक की मौत हो गयी। साथ ही बैठे खण्डेलवाल कॉलेज के छात्र और शिक्षक घायल हो गये। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

भोजीपुरा निवासी कल्लू ऑटो चालक था। वह सोमवार सुबह खंडेलवाल कॉलेज के छात्र अभिषेक पाठक, दीपा सैनी, शिक्षक मुक्ता मनी शर्मा, मो. नदीम समेत अन्य लोगों को कॉलेज लेकर जा रहा था। बैरियर टू से आगे बढ़ते ही पीलीभीत की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कोहरे के कारण उनके टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि टेंपों की बॉडी पिचक गई। इसमें कल्लू बुरी तरह लहूलुहान होकर फंस गया। टैम्पो को काटकर चालक को निकाला गया।

वहीं छात्र और शिक्षक टेंपों से छटकर नीचे सड़क पर गिर गये। उन्हें भी काफी चोटे आईं। सड़क के दोनों ओर का ट्रैफिक रुक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और खंडेलवाल कॉलेज के छात्रों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चालक कल्लू की मौत हो गई। इसकी खबर लगने पर मृतक के घर पर कोहराम मच गया। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गया। दोपहर में मृतक के परिजनों की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!