नई दिल्ली। बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाती रहीं कांग्रेस ने सोमवार को लोकसभा में एक अजीबोगरीब मांग कर सभी को चौंका दिया। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को सम्मानित करने की मांग करते हुए कहा कि अभिनंदन को अवार्ड देने के साथ ही उनकी मूंछों को “राष्ट्रीय मूंछ” घोषित करना चाहिए।

दरअसल, बलाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय और पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी जमीन पर पहुंच गए थे जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में लिया था। हालांकि, भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान ने उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया था। दवाब के आगे झुकते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा की थी। इस दौरान अभिनंदन की मूंछ वाली तस्वीर खूब वायरल हुई थी।

आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले चुनावी सभाओं में भी अभिनंदन काफी सुर्खियों में रहे थे।

error: Content is protected !!