उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस नाथ संप्रदाय से आते हैं, उसका एक शिविर मेला क्षेत्र के सेक्टर 15 में लगा हुआ है, जहां यह हादसा हुआ।
प्रयागराज। कुंभ मेला क्षेत्र में मंगलावर को एक बार फिर आगजनी हुई। गोरखनाख संप्रदाय के शिविर में आग लगने से दो टेंट जलकर राख हो गए। इस हादसे में लाखों की क्षति होने की बात कही जा रही है, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस नाथ संप्रदाय से आते हैं, उसका एक शिविर प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 15 में लगा हुआ है। यहीं पर यह दुर्घटना हुई। नाथ संप्रदाय के शिविर से लपटें उठती देख हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी जिसकी लपटों ने दो टेंट को जलाकर राख कर दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले 19 जनवरी को भी कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 13 में आगजनी की घटना हुई थी। इस दुर्घटान मे कुछ टेंट जलकर नष्ट हो गए थ। कुंभ मेला शुरू होने से एक दिन पहले भी यहां आगगजी की एक घटना हुई थी।