भमोरा (बरेली)। थाना परिषर स्थित शिव मन्दिर पर बुधवार को मूर्तियों की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के बाद भण्डारा किया गया। इसमें सैकड़कों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
शिव मन्दिर पर मन्दिर कमेटी द्वारा राज्स्थान से लाई गई मूर्तियां को बुधवार को विधि-विधान सें मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठित किया गया। मूर्ति स्थापना का यह कार्यक्रम बीती 4 फरवरी से चल रहा था। समापन दिवस पर इन मूर्तियों को बुधवार को क्षेत्र में झकियों के साथ गांव मे भ्रमण कराया गया। रास्ते भर में लोगां ने झाकियो का पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। लोगों ने झाकियों के साथ मूर्तियों की जगह-जगह आरती उतारी। मूर्ति स्थापना के बाद मंदिर में भण्डारे का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के सैकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मन्दिर कमेटी के सदस्य दिनेश श्रीवास्तव, सन्तोष शमा,र् प्रदीप सक्सेना, पंकज शर्मा, नित्यानन्द शर्मा, अरुण गुप्ता, मुन्ना शर्मा, अरुण मौय,र् शिवसेवक गुप्ता, दीपक वर्मा, मोनू वर्मा, सुभाष उपाध्याय, रजत शर्मा, अशोक उपाध्याय, आदि का विशेष सहयोग रहा।