मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार देर रात एक मदरसे में हुए तेज धमाके के बाद आग लग गई। हादसे में 15 बच्चे झुलस गए जिनमें 10 की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि फ्रिज के ऊपर जलती मोमबत्ती रखे जाने की वजह से यह हादसा हुआ, वहीं कुछ लोगों के अनुसार कंप्रेशर में तेज धमाके के बाद हॉल आग की चपेट में आ गया।

दिल दहला देने वाला यह हादसा

मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजड़ू में स्थित जामिया अरबिया अशरफुल मदरसा में हुआ जहां तेज धमाके के बाद आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों का कहना है कि बारिश के कारण क्षेत्र में बिजली गुल थी। मदरसे के हॉल में किसी छात्र ने मोमबत्ती जलाकर फ्रिज पर रख दी। हॉल में उस वक्त आठ से 10 वर्ष के 30 छात्र-छात्राएं सो रहे थे। देर रात तेज धमाके के साथ फ्रिज का कंप्रेशर फट गया जिससे हॉल में आग लग गई। चीख-पुकार के बीच लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका और झुलसे बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने 10 बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

इस हादसे में आरिश पुत्र नवाब निवासी मीरापुर, समीर पुत्र हाशिम निवासी चरथावल, अदीम पुत्र वसीम निवासी शिकारपुर, बुलंदशहर, आरिफ पुत्र नवाब निवासी पावली, मुस्कान पुत्री नदीम निवासी कैराना, इंतजार पुत्र इनाम नियाजुपुरा, शाहजमां पुत्र कासिम निवासी कैराना, इम्तियाज पुत्र इनाम निवासी नियाजुपुरा, सोनम पुत्री कासिम, निवासी कैराना, मुदस्सिर पुत्र रुकमुद्दीन और फरमान पुत्र अज्ञात सहित 15 बच्चे आग की लपटों से झुलस गए हैं।

error: Content is protected !!