कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर अकेले चुनाव लडे़गी।
कोयंबटूर। कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। फिल्म अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने यहां यह जानकारी दी। गौरतलब है कि कमल हासन ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी।
हम अपनी छवि को बरकरार रखने का प्रयास कर रहेः हासन
कमल हासल ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, “हम साफ नीयत से लोगों की सेवा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम किसी भी द्रविड़ पार्टी के साथ गठबंधन न करके अपनी साफ-सुथरी छवि को बरकरार रखने का प्रयास कर रहे हैं।”
कमल हासन से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों और पुदुच्चेरी की एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा, “हमने ऐसा ही फैसला किया है।”
गौरतलब है कि कमल हासन ने अक्टूबर में कहा था कि उनकी पार्टी विधानसभा की 20 सीटों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद चुनाव लड़ने के बारे में अंतिम फैसला करेगी। इनमें 18 ऐसी सीटें हैं जो विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने के चलते खाली हुई हैं।