देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) का भर्ती केंद्र खुलने का रास्ता साफ हो गया है। 28 जून को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कुंआवाला में इसका शिलान्यास करेंगे।

बल के महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने रविवार को भर्ती केंद्र खोलने को लेकर केंद्र सरकार का अनुमति पत्र मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र संह रावत को सौंपा। राजेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने भर्ती केंद्र के लिए 42 करोड़ रुपये दिए हैं जिसमें से 17 करोड़ जमीन और 25 करोड़ रुपये भवन निर्माण के लिए हैं।

इस भर्ती केंद्र में उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के भी अभ्यर्थी भर्ती हो सकेंगे। अभी तक उत्तर भारत के अभ्यर्थियों के लिए नोएडा में ही भर्ती केंद्र था।

इस मौके मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य में भर्ती केंद्र खुलने से राज्य के युवाओं को कोस्टगार्ड में रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को पांचवे धाम “सैन्य धाम” के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। इंडियन कोस्ट गार्ड का भर्ती केंद्र उसी कड़ी का हिस्सा है।

error: Content is protected !!