लीज किराये का भुगतान नहीं होने की वजह से ये विमान खड़े करने पड़े हैं। कंपनी फिलहाल 124 विमानों के बेड़े का संचालन करती है।

नई दिल्ली। आर्थिक संकट में फंसी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने चार और विमान खड़े कर दिए हैं। कंपनी के अनुसार लीज किराये का भुगतान नहीं होने की वजह से उसे ये विमान खड़े करने पड़े हैं। गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी कर्ज पुनर्गठन और धन जुटाने का प्रयास कर रही है। जेट एयरवेज समूह फिलहाल 124 विमानों के बेड़े का संचालन करता है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में जेट एयरवेज ने कहा है कि लीज करार के तहत जिन कंपनियों ने विमान किराये पर दिए हैं, उनको भुगतान नहीं कर पाने की वजह से उसे इन चार विमानों को खड़ा करना पड़ा है। ‘जिन कंपनियों से हमने विमान किराये पर लिये हैं, हम उनको अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में लगातार जानकारी दे रहे हैं।’

कंपनी ने कहा कि विमान खड़े होने की वजह से यात्रियों को हो रही परेशानियों को कम करने की वह हर संभव कोशिश कर रही है। यात्रियों के लिए दूसरे विमानों की व्यवस्था की जा रही है। हालात के बारे में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को लगातार जानकारी दी जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों लीजिंग कंपनियों के किराए का भुगतान नहीं होने कर पाने पर जेट एयरवेज को अपने तीन विमान खडे़ करने पड़े थे। कंपनी ने गुरुवार को सफाई दी थी कि इंजन के सामान्यीकरण के लिए जिन तीन विमानों को खड़ा किया गया था, वे वापस परिचालन में हैं।

error: Content is protected !!