भारत ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग को ऐसे 15 हेलीकॉप्टरों का आर्डर दिया था जिनमें से चार भारत पहुंच गए हैं।

नई दिल्ली। सैन्य आधुनिकीकरण की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहीं भारतीय सशस्त्र सेनाओं के शस्त्रागार में एक और नगीना जुड़ गया है। ये है दुनिया का  सबसे आधुनिक हेवीलिफ्ट चॉपर कि सीएच47एफ1 चिनूक। अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने भारतीय वायु सेना को चार चिनूक सैन्य हेलिकॉप्टर सौंप दिए हैं, हालांकि इन्हें भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से इस साल के अंत तक शामिल किया जाएगा।  ये हेलिकॉप्टर गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर पहुचंने के बाद अब चंडीगढ़ ले जाये जा रहे हैं।

चिनूक दुनिया के गिनेचुने बहुपयोगी सैन्य हेलिकॉप्टरों में से एक है जो बहुत कम ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। ये हेलीकॉप्टर अपनी हेवी लिफ्ट की ताकत के लिए जाने जाते हैं। सैनिक, हथियार, ईंधन और उपकरण ले जाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। सैन्य बेड़े में इनके शामिल होने से भारतीय वायु सेना को बहुत मजबूती मिलेगी। वायु सेना ऐसे 15 हेलिकॉप्टर खरीद रही है जिनमें से फिलहाल चार की पहली उसको मिल गई है।

वायु सेना ने 15 चिनूक का दिया था आर्डर

गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने सितंबर 2015 में बोइंग को 15 चिनूक हेलिकॉप्टरों के साथ ही 22 अपाचे हेलिकॉप्टरों का भी ऑर्डर दिया था। बोइंग ने हेलिकॉप्टर का ढांचा तैयार करने के लिए भारत में संयुक्त उद्यम लगाने के साथ ही सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए 160 कंपनियों को जोड़ा है।

चिनूक हेलीकॉप्टर्स ने 1962 में पहली उड़ान भरी थी जिसके बाद से इसे कई बार अपडेट किया जा चुका है। इस समय इसे दुनिया का सबसे आधुनिक हेवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर माना जाता है। इसेके भारतीय वायुसेना में शामिल होने से भारतीय सीमाओं पर ढांचागत विकास में तेजी आएगी।

error: Content is protected !!