नई दिल्ली । भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) के अगले महानिदेशक के तौर पर मंगलवार को के. नटराजन को नियुक्त किया गया है। वह 30 जून को रिटायर हो रहे राजेंद्र सिंह का जगह कार्यभार ग्रहण करेंगे।
के. नटराजन 18 जनवरी 1984 को भारतीय तटरक्षक में शामिल हुए थे। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में परास्नातक (Masters) की उपाधि हासिल की है