बरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को पहली बड़ी परीक्षा हिन्दी विषय की थी। लेकिन इस दौरान नकलविहीन परीक्षा के दावे हवाहवाई साबित होते दिखे। दोपहर की पाली में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान विद्यार्थी के स्थान पर सॉल्वर परीक्षा देता पकड़ा गया। देर शाम तक उससे पूछताछ होती रही। मामला आंवला तहसील क्षेत्र के बल्लिया स्थित परीक्षा केन्द्र का है।

भमौरा प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को बल्लिया केन्द्र पर द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अनीस पुत्र रफीक के रोल नंबर 669652 पर संजय राठौर पुत्र राजवीर राठौर निवासी ग्राम खेड़ा परीक्षा देने पहुंच गया। करीब एक घंटे बाद कक्ष निरीक्षक को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं तो उन्होंने उससे पूछताछ शुरू कर की। इस बीच आंतरिक सचल दल भी वहां आ गया। नोमिनल रोल व प्रवेश पत्र में चस्पा फोटो का मिलान कराया गया। दोनों अलग-अलग मिले।
कक्ष निरीक्षक सुरेश पाल एवं अतिरिक्त केन्द्र व्यस्थापक अजय सिंह राठौर राजकाये इण्टर कॉजेल चौबारी ने पूछताछ की तो पता चला कि यह छात्र क्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा 11 का छात्र है। उसके खिलाफ व्यवस्थापक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यहां गौरतलब है कि हाईस्कूल व इण्टर वोर्ड परीक्षा में हिन्दी नकल ना हो इसलिए प्रत्येक विद्यालय मे सी.सी.टी.वी कैमरा लगाये गये हैं। वही शासन के आदेशानुसार उच्च अधिकारी ने कई विघालय मे दौरा कर निरीक्षण किया। हिन्दी की प्रथम पाली मे जिला अधिकारी, एडीएम एवं बीएसए ने आदर्श इण्टर कालेज राम्पुरा बुजुर्ग व रामभरोसे लाल इण्टर कॉलेज देवचरा आदि कॉलेज का निरीक्षण किया।

error: Content is protected !!