जिन बैंकों पर कार्रवाई हुई है उनमें इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल हैं।

मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), एक्सिस बैंक आदि में हुई तमाम लापरवाही-गड़बड़ी और करोड़ों रुपये की चपत लगने के बावजूद कई बैंक अपने कामकाज और रवैये में सुधार लाने को तैयार नहीं हैं।भारतीयरिजर्व बैंक इससे खासा नाराज है। उसने विभिन्न बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक समेत सात बैंकों पर जुर्माना लगाया है। 
केंद्रीय बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूंजी के अंतिम उपयोग पर निगरानी, अन्य बैंकों के साथ जानकारी साझा करने, धोखाधड़ी के बारे में सूचना और वर्गीकरण तथा खातों के पुनर्गठन जैसे विभिन्न दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के चलते इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक पर 1.5-1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इन्हीं नियमों का उल्लंघन करने पर आंध्रा बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। धन शोधन (Money laundering) रोधी मानकों और ग्राहक को जानो (KYC) संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक मंहिद्रा बैंक सभी पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

error: Content is protected !!