यह धमकी एडीएम सिटी पूर्व और सीओ की फोटो को टैग करके दी गई है। अपशब्द लिखकर कहा गया है, ‘इन दो अधिकारियों का तो पक्का मर्डर होगा।‘ (फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)
लखनऊ। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में भाग लेने प्रयागराज जा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रास्ता रोकने वाले अपर जिलाधिकारी (एडीएम) नगर पूर्व वैभव मिश्रा व एक पुलिस क्षेत्राधिकारी को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके मद्देनजर दोनो अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
फेसबुक पर यह धमकी एडीएम सिटी पूर्व और सीओ की फोटो को टैग करके दी गई है। अपशब्द लिखकर कहा गया है, ‘इन दो अधिकारियों का तो पक्का मर्डर होगा।’ इसकी जानकारी मिलने पर लखनऊ के जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दोनों अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उन्हें लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उड़ान भरने से रोक दिया गया। इस कारण वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के एक कार्यक्रम में भाग लेने नहीं जा सके।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रातः 09:41 बजे ट्वीट किया था, ‘‘एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है!’’ इस घटना के बाद सपा विधायकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने राज्य विधानसभा और परिषद सहित सड़कों पर हंगामा किया था। हंगामे के कारण विधानसभा और विधानपरिषद की कार्यवाही क्रमश: 20 और 25 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी थी.
विभिन्न ट्वीट के साथ तस्वीरें साझा करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा था, ‘‘बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकने का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है।’’
सपा अध्यक्ष ने कहा था कि वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के शपथ ग्रहण समारोह में जाना चाहते थे लेकिन उनके विमान को उड़ने नहीं दिया गया।