तेहरान। ईरान के रिवाल्यूशनरी गार्ड्स ने पाकिस्तान पर अपने सैनिकों पर हुए आत्मघाती बम हमले के षड्यंत्रकर्ताओं को समर्थन देने का आरोप लगाया है। ईरान के सरकारी टीवी पर जारी बयानों में यह बात कही गई है। बुधवार को हुए उस हमले में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के 27 सैनिकों की मौत हो गई गई थी।

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफरी ने जिहादी समूह जैश-अल-अद्ल की ओर इशारा करते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार जानती है कि ये जिहादी और इस्लाम के लिए खतरा बने लोग कहां हैं? और इन्हें पाकिस्तान के सुरक्षा बलों का समर्थन हासिल है।“

उन्होंने चेतावनी दी, “अगर पाकिस्तान सरकार ने उन्हें दण्डित नहीं किया तो हम इन जिहादी समूहों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। पाकिस्तान को उनका समर्थन करने का अंजाम भुगतना होगा।“ जनरल ने यह बात शुक्रवार को इ्स्फहान शहर में मारे गए सैनिकों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान कही. शनिवार को सैनिकों का अंतिम संस्कार किया जा सकता है।

error: Content is protected !!