अगस्त 2017 में सेना और एचएएल के बीच 40 हेलीकॉप्टरों को लेकर करार हुआ था। इकरार के अनुसार 22 एएलएच एमके-3 व 18 एमके रुद्र हेलीकॉप्टार सेना को दिए जाने हैं।

बेंगलुरु। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने शुक्रवार को तीन ध्रुव हेलीकॉप्टरों की पहली खेप भारतीय सेना (Indian Army) को सौंप दी। अगस्त 2017 में एचएएल और सेना के बीच 40 हेलीकॉप्टरों को लेकर करार हुआ था। इस करार के अनुसार 22 एएलएच एमके-3 और 18 एमके रुद्र हेलीकॉप्टार सेना को दिए जाने हैं।

एचएएल की ओर से बताया गया था कि कि 22 में से 19 हेलीकॉप्टर बनकर तैयार हैं और इन्हें जल्द ही सेना को सौंप दिया जाएगा। ये 5.5 टन के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर हैं। एचएएल का दावा है कि ये हेलीकॉप्टर तेजी से तैनाती के लिए बिल्कुल अनुकूल हैं संचालन के दौरान अधिकतम क्षेत्र को कवर कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि बुनियादी हेलीकॉप्टर के स्किड और व्हील्ड दो संस्करण बनाए गए हैं।

हेलीकॉप्टर कांप्लेक्स के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

एचएएल और सीपीडब्ल्यूडी के बीच एमओयूएचएएल ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के साथ एक एमओयू पर भी दस्तखत किए हैं। तुमाकुरु स्थित ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री में द्वितीय चरण के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए यह एमओयू किया गया है। इस एमओयू पर हेलीकॉप्टर कांप्लेक्स के सीईओ जीवीएस भास्कर और एचएएल प्रोजेक्ट जोन ( सीपीडब्ल्यूडी) के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश जैन ने हस्ताक्षर किए। नया हेलीकॉप्टर कारखाना 615 एकड़ में बन रहा है। इस ग्रीनफील्ड परिसर में तीन टन से 12 टन के हेलीकॉप्टर बन सकेंगे।

error: Content is protected !!