आग की लपटें और धुएं के गुबार निकलते देखकर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को बुझाने के काम में लगाया गया
बेंगलुरु। एशिया के सबसे बड़े मिलिट्री एविएशन शो एयरो इंडिया 2019 के दौरान शनिवार को कार्यक्रम स्थल के नजदीक एक और हादसा हो गया। कार पार्किंग में आग लगने करीब 300 वाहन जलकर राख हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। आग कैसी लगी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। इस हादसे के चलते के चलते एयर शो को रोक दिया गया।
येलहांका वायु सेना छावनी के पास जहां यह शो चल रहा है, उसकी पार्किंग से आग की लपटें और धुएं के गुबार निकलते देखकर आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पार्किंग में खड़े ये वाहन उन लोगों के थे जो यहां पर एयर शो देखने के लिए आए हुए थे। आग लगने के फौरन बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को बुझाने के काम में लगाया गया जिसके चलते समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी विमान के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
उद्घाटन के एक दिन पहले हुई थी एक पायलट की मौत
एयरो इंडिया 2019 शो से एक दिन पहले मंगलवार को वायु सेना की सूर्य किरण टीम के दो हॉक विमान हवा में आपस में टकरा गए थे। हादसे में उनमें सवार तीन पायलटों में से एक की मौत हो गई थी जबकि दो घायल हो गए।सूर्य किरण डिस्प्ले टीम के ये विमान एयरो इंडिया शो के लिए अभ्यास कर रहे थे।
एयरो इंडिया का 12वां संस्करण 20 से 24 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका में आयोजित किया जा रहा