शरद सक्सेना, आँवला (बरेली)। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मेरा टिकट नहीं कट रहा है। यह सफाई आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने पत्रकारों से बात करते हुए दी। बोले-मेरा टिकट कटने की अफवाह केवल मीडिया में है। वह आंवला तहसील सभागार में आयोजित गोरखपुर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसान सम्मान योजना के शुभांरम्भ का लाइव प्रसारण कार्यक्रम में आये थे। इस दौरान श्री कश्यप ने जमकर प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की।
हुआ यूं कि उनसे पूछा गया था कि चर्चा है कि प्रदेश में भाजपा नेतृत्व 29 टिकट काटने पर विचार कर रहा है जिसमें आपका नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह मीडिया द्वारा फैलाई गई एक अफवाह है। उन्होंने 29 लोगांं की सूची दिखाने की बात पत्रकारों से कही।
किसान सम्मान योजना से बहुत लाभ मिलने वाला है
कांग्रेस द्वारा पुलवामा हमले में पीएम मोदी पर लगाए जा रहे आरोपों के जबाब में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है। धैर्य रखो, शहीदों का बदला अवश्य लिया जाएगा। श्री कश्यप ने मोदी सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि किसान सम्मान योजना से गरीब किसानें को बहुत लाभ मिलने वाला है। पहली किस्त में वह बीज-खाद आदि खरीद सकते हैं। कहा कि भाजपा ने 2016 में वायदा किया था कि प्रदेश की सत्ता में आते ही किसानो का एक लाख तक का कर्जा माफ कर देगें और हमने वायदा पूरा किया। किसान ऋण मोचक योजना का लाभ प्रदेश के प्रत्येक किसान को मिला है।
जब उनसे पूछा गया कि पिछले लम्बे समय से आंवला की जनता की मांग चीनी मिल व रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज का निर्माण हो तो श्री कश्यप ने कहा कि रेलवे स्टेशन आदर्श स्टेशन की सूची में आ गया है। प्रस्ताव पास हो गया है धन रिलीज होते ही ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तहसील प्रशासन को बधाई दी। इससे पूर्व स्थानीय विद्यामंदिर स्कूल में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मोदी के हाथ मजबूत करना है तो आंवला से उनको भारी बहुमत से जिताना होगा। इस दौरान चेयरमैन संजीव सक्सेना, वीरसिंह पाल, हरीश चौहान, उषा सतीजा, आदि मौजूद रहे।