आत्मघाती हमले में इस्तेमाल की गई कार मारूति ईको थी और इसका मालिक सज्जाद भट था। सज्जाद जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा का रहने वाला है।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल की गई विल्फोटकों से भरी गाड़ी और उसके मालिक का पता लगा लिया है। एनआईए की जांच में जो महत्वपूर्ण कड़ी हाथ लगी है, उसके अनुसार हमलावर द्वारा इस्तेमाल की गई कार मारुति ईको थी और यह सज्जाद भट नाम के नाम से पंजीकृत थी। बीती 14 फरवरी को पुलवामा के अवंतिपोर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे।
खुफिया सूत्रों के अनुसार सज्जाद भट जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो चुका है। गौरतलब है कि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ही ली थी जिसका मुखिया मसूद अजहर है।
सूत्रों के अनुसार एनआईए फॉरेंसिक जांच और ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ की मदद से पुलवामा आतंकी हमले में शामिल कार की पहचान करने में कामयाबी हो पाई। यह कार मारुति ईको थी और इसका मालिक सज्जाद भट था। सज्जाद अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा का रहने वाला है और काफी समय से सुरक्षाबलों को चकमा दे रहा है।