विदेश सचिव विजय गोखले ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जैश-ए-मुहम्मद भारत पर और भी फिदायीन (आत्मघाती) हमलों की तैयारी कर रहा था।

नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले का भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के सर्जिकल स्ट्राइक-2 के जरिये करारा जवाब दिया। पंजाब के आदमपुर एयरबेस से उड़े विमानों ने पाकिस्तान अधिकृत कशमीर और पाकिस्तान के बालाकोट में कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बड़ी कार्रवाई में भारी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं जिनमें कई बड़े आतंकी कमांडर और प्रशिक्षक शामिल हैं।

विदेश सचिव विजय गोखले ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वायुसेना के इस पराक्रम की पुष्टि की। गोखले ने कहा कि इंटेलिजेंस के मुताबिक जैश-ए-मुहम्मद भारत पर और भी फिदायीन (आत्मघाती) हमलों की तैयारी कर रहा था। इन हमलों को रोकने के लिए भारत ने मंगलवार तड़के हवाई हमला किया। इस हमले में बालाकोट में जैश-ए-मुहम्मद का सबसे बड़े कैम्प को तबाह कर दिया गया। इस हवाई हमले में जैश-ए-मुहम्मद के कई आतंकवादी, उनके ट्रेनर और कमांडर मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि एयर स्ट्राइक के दौरान इस बात का ध्यान रखा गया था कि आम लोगों को किसी तरह का कोई नुकसान न हो।

सूत्रों के अनुसार सर्जिकल स्ट्राइक-2 के दौरान सबसे बड़ी कार्रवाई पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे के बालाकोट में हुए जहां जैश-ए-मोहम्मद का बेस कैंप है। भारत के मिराज 2000 युद्धक विमानों ने लेज गाइडेट बमों से लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया जिससे भारी तबाही हुए। ये मारक बम एक-एक हजार किलो के थे।

error: Content is protected !!