बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम वायुसेना के प्रयासों की सराहना करते हैं। आतंकवाद के खात्मे के लिए उन्हें हमेशा ही हमारा समर्थन है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत के बाराकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने विपक्ष को कार्रवाई की परिस्थितियों और घटनाक्रम की जानकारी दी। बैठक में सरकार ने बताया, ”ये मिलिट्री नहीं, एंटी-टेरर ऑपरेशन था।” विपक्ष ने इस ऑपरेशन के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई दी।
बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी।
बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम भारतीय वायुसेना के प्रयासों की सराहना करते हैं। आतंकवाद के खात्मे के लिए उन्हें हमेशा ही हमारा समर्थन है। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक और अच्छी बात यह है कि यह एक ऐसा ऑपरेशन था जिसमें विशेष रूप से आतंकवादियों और आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया। विपक्षी नेताओं ने कहा कि यह कार्रवाई जरूरी थी। सभी लोग इस मामले में एकजुट हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के कफिले पर आत्मघाती हमले के बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है। पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।