पाकिस्‍तानी युद्धक विमानों ने भीमबर गली और लाम में सीमा क्षेत्र का उल्‍लंघन किया। जवाबी कार्रवाई में एक विमान ढेर हो गया जबकि दो वापस भाग गए

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के एक दिन बाद बुधवार को जम्मू के नौशेरा सेक्टर के लाम में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के घुसपैठिये युद्धक विमान एफ-16 को मार गिराया।

पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की। भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। सटीक निशानेबाजी में एक पाकिस्तानी विमान मार गिराया गया। खबर है कि दो घुसपैठिये विमान वापस मुड़कर पाकिस्तानी सीमा की ओर भाग गए। अपुष्‍ट खबर है कि घुसपैठ के बाद भागते हुए पाकिस्‍तानी विमानों ने कुछ बम भी गिराए, हालांकि अभी भारतीय क्षेत्र में जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। खबर है कि भीमबर गली और लाम में पाकिस्‍तान के तीन युद्धक विमानों ने सीमा क्षेत्र का उल्‍लंघन किया।

सुरक्षा के लिहाज से श्रीनगर हवाई अड्डे पर आम हवाई सेवाएं रोक दी गई हैं। कमर्शियल उड़ानों को श्रीनगर से डायवर्ट कर दिया गया है।

error: Content is protected !!