भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की कोई डील नहीं करेगा। । भारत चाहता है कि विंग कमांडर को जल्द से जल्द छोड़ दिया जाए और उनके साथ मानवीय व्यवहार हो।

नई दिल्ली। भारत ने विंग कमांडर अभिनंदन सिंह के मामले पर पाकिस्‍तान को कड़ी चेतवानी दी है। गुरुवार को विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि भारत ने पाकिस्‍तान से कहा है कि वह विंग कमांडर अभिनंदन को सही सलामत भारत वापस भेजे। अगर विंग कमांडर अभिनंदन को कुछ भी नुकसान पहुंचा तो हम कठोर कार्रवाई करेंगे।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन सिंह को कांधार हाईजैक की तरह इस्तेमाल करना चाहता है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की कोई डील नहीं करेगा। भारत का कहना है कि अगर पाकिस्तान को लगता है कि वह अभिनंदन को लेकर भारत को बदनाम कर सकता है तो वह गलत है। भारत चाहता है कि विंग कमांडर को जल्द से जल्द छोड़ दिया जाए और उनके साथ मानवीय व्यवहार किया जाए।

सरकारी सूत्रों के अनुसार भारत ने पाकिस्तान से यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पहले वह आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए, तभी बातचीत होगी।

error: Content is protected !!