पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में कहा कि दोनों देशों के बीच शांति के लिए हिरासत में लिये गए भारतीय वायुसेना के पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा।
इस्लामाबाद। भारत के सख्त रुख और बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को शुक्रवार को रिहा कर देगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच शांति के लिए हिरासत में लिये गए भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा।
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा था कि पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई पर विचार कर सकता है अगर इससे दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य हों। कुरैशी ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के पीएम (नरेंद्र मोदी) को फोन करने को तैयार हैं।
शाह महमूद कुरैशी ने कहा- भारत ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के कार्यकारी
उच्चायुक्त को एक दिन पहले डोजियर सौंपा है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। मैं खुले
दिल से इस पर विचार करुंगा और देखूंगा कि क्या इस पर बातचीत की जा सकती है। इसके
साथ हू
उनहोंने, “काश, यह डोजियर पहले भेज दिया गया
होता। शांति एवं स्थिरता हमारी पहली प्राथमिकता है।