भमोरा (बरेली)। समाजिक अधिकारिता के तहत सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन देवचरा बाजार मैदान में किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में बरेली-बदायॅू के 2428 लाभार्थियों को 226 लाख 22 हजार रू0 की लागत के 5375 सहायक यन्त्र एवं उपकरण वितरण किये गये।

समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री कश्यप ने कहा कि ये सहायक उपकरण दिव्यांगों वृद्धजनों के सहारे बनेंगे। कहा कि जो दिव्यांग या वृद्ध सहायक उपकरण पाने से वंचित रह गये है उनको भी यन्त्र मिलेंगे। वे अपना नाम, पता एलिम्को मुकेश मिश्रा को नोट करा दें। इससे अगली बार में उन लोगों को सहायक उपकरण मिल सके।

बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कहा जिस परिवार में दिव्यांग का जन्म होता है वह पूरा परिवार ही एक प्रकार से दिव्यांग हो जाता है। ऐसे में हमें उनकी मदद को हर सम्भव कोशिश करनी चाहिए। आंवला चेयरमैन संजीव सक्सेना ने भारत माता की जय के साथ वक्तव्य शुरू किया। फिर सरकार की तमाम योजनाएं बतायीं। वहीं दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया ने भी विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम आयोजन में एस.डी.एम आवलॉ विशु राजा बी.डी.ओ आलमपुर जाफराबाद प्यारे लाल गंगवार, मुकेश मिश्रा प्रबन्धक एलिम्को धीर सिंह पाल, धर्मेन्द्र शाक्य, आलमपुर जाफराबाद मण्डल अध्यक्ष रामफूल सिंह चौहान, अंकुर मौर्य, सुरेश मिश्रा, नेमचन्द मौर्य, नानक राम सागर, कुलदीप उपाध्याय, धीरेन्द्र गुप्ता चेयरमैन उसावां राघवेन्द्र शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर परडा.0 विजय वैश्य, डा.0 अमन कुमार सक्सेना, अक्षत भारद्धाज, डा.0 मंजू यादव, राजा खान गफार, देवचरा प्रधान अवध विहारी, कैलाश दिवाकर आदि समेत अनेक विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!