थलसेना अध्यक्ष ने कहा कि वह देश की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हमारी सेना का मनोबल ऊंचा और तैयारी पूरी है।
नोएडा। थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि देश में इन दिनों हालात काफी नाजुक हैं। इन हालत से निपटने के लिए देश की तीनों सेनाएं पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं। सेना किसी भी स्थिति में देश और तिरंगे की आन-बान और शान पर आंच नहीं आने देगी।
जनरल रावत शनिवार को यहां सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक स्थल में श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे। जननरल रावत ने कहा कि वह देश की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हमारी सेना का मनोबल ऊंचा और तैयारी पूरी है। उन्होंने कहा कि नोएडा का शहीद स्मारक न सिर्फ नोएडा बल्कि दिल्ली और पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की शान तथा गौरव है। इसका जिस तरह से बेहतर रखरखाव किया जा रहा है वह सराहनीय है।
गौरतलब है कि बीती 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तल्खी बढ़ गई थी। पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान सीमा पर लगातार उकसाने वाली कार्रवाई कर रहा है।
इससे पहले जनरल रावत ने शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जनरल रावत ने शहीद स्मारक परिसर में शहीदों के 38 परिवारों से मुलाकात भी की।