भमोरा (बरेली)। क्षेत्र में भी चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गयी हैं। क्षेत्र के चाढ़पुर में सपा-बसपा की संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय निषाद संघ के सचिव लोटन प्रसाद निषाद रहे।
उन्होंने बैठक में सपा अैर बसपा के बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों को सम्बोधित किया। संकल्प दिलाया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हर हाल में सपा-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी को जिताना है। कहा कि कार्यकर्ता यह ना सोचें कि प्रत्याशी कौन है? पार्टी जो भी प्रत्याशी तय करे उसे जिताना है। कहा कि भाजपा समाज में भ्रम पैदा कर वोट हासिल करना चाहती है। बोले-अगर पाकिस्तान में 300 आतंकियों को को मारने की बात कर रहे हैं तो सबूत क्यों नहीं देते?
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने कार्यकर्ताआें से एकजुट रहने की बात कही। इस मौके पर शिवचरन कश्यप, प्रमोद यादव, सैयद हैदर अली, इस्मत अली खां पूर्व चैयरमैन ठिरिया, सईयद नबुवत अली चेयरमैन सिरौली के साथ रविन्द्र मौय,र् प्रमोद सागर, अहवरन सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जुल्फिकार अली उर्फ बिट्टू ने किया।