बरेली। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एस्केलेटर और सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया। खास बात यह है कि भारत में सबसे पहला सेल्फी प्वाइंट इज्जतनगर स्टेशन पर बनाया गया है। यहां सेल्फी के शौकीन सेल्फी ले सकेंगे।
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उद्घाटन करके पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल के विकास कार्यों की भी रिपोर्ट बताई। बताया कि इज्जतनगर स्टेशन पर सवा करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण किया गया है। भारत के 68 स्टेशनों में इज्जत नगर स्टेशन नाम नम्बर वन है।
खास बात यह है कि भारत में सबसे पहला सेल्फी प्वाइंट इज्जतनगर स्टेशन पर बनाया गया है। यहां सेल्फी के शौकीन सेल्फी ले सकेंगे। इसलिए सेल्फी पॉइंट को को नैनीताल रोड की ओर रखा गया है। दूसरा सेल्फी पॉइंट कोलकाता में बनाया जाएगा। वहां के रेल प्रशासन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। आठ महीने से एस्केलेटर का काम फरवरी में पूरा हुआ था।
इसका शुभारंभ आज केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कर दिया है। अब बूढ़े, बुजुर्ग यात्रियों के लिए रेल पुल की सीढ़ियां चढ़ना नहीं होंगी एक्सेलरेटर से सीधे पुल पर पहुंच जाएंगे। उद्घाटन के समय रेल अधिकारियों के अलावा नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, बबहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार, भाजपा नेता गुलशन कुमार आनंद लोग मौजूद रहे।