बरेली। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ऐन पहले रविवार को पूर्वाह्न यहां एयर टर्मिनल का लोकार्पण किया गया। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने एयर टर्मिनल का ठीक 11 बजे लोकार्पण किया। यहां से 15 अप्रैल के आसपास उड़ान शुरू होने की उम्मीद है।
एयर टर्मिनल के लोकार्पण की इस औपचारिकता के साथ ही चुनाव आचार संहिता के दौरान बरेली से दिल्ली और लखनऊ के लिए हवाई सफर शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। इस एयर टर्मिनल के निर्माण पर करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत आई है।
चुनाव आचार संहिता लागू होने कुछ घंटे पहले पीलीभीत रोड स्थित त्रिशूल एयर बेस के पास स्थित इस एयर टर्मिनल पर भव्य लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने राज्य में हवाई सेवा के विस्तार के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह को संबोधित किया। प्रभु ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के साथ अपनी निकटता व एयर टर्मिनल के लिए गंगवार द्वारा किए प्रयासों की जानकीर दी।
कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे भी लगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, मेयर उमेश गौतम, मीरगंज से भाजपा विधायक डीसी वर्मा बहेड़ी से भाजपा विधायक छत्रपाल सिंह, भोजीपुरा से भाजपा विधायक बहोरन लाल मौर्य आदि मौजूद थे।