भमोरा (बरेली)। सप्ताह भर पूर्व क्षेत्र के ग्राम कुड्ढा में लगे शिवरात्रि मेले एक मंदबुद्धि युवक और एक किशोर लापता हो गये। दोनों अलग-अलग गांव और परिवार से हैं। युवक की पत्नी और किशोर की मां का रो-रोकर बदहवास है। बेचारी निर्धन मां बेटे की तलाश के लिए थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन गायब हुए लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है।
थाना क्षेत्र के गांव कुढढा में हर साल शिवरात्रि पर मेला लगता है। बीती चार मार्च को भी शिवतेरस पर मेला आयोजित किया गया था। इसमे क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में कांवऱ चढ़ाने के साथ मेला देखने आते हैं। इसी मेले को देखने ग्राम नौगमा के हॅंसपाल पुत्र श्याम बाबू जो दो बच्चो का पिता है, कुछ मन्दबुद्धिहै। वह भी मेला देखने आया था। तब से वापस घर नही पहुॅचा। पत्नी व बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल है
वहीं ग्राम मकरन्द्ररपुर निवासी अनीता पत्नी महावीर ने बताया कि मेरा एकलौता पुत्र मंगली उम्र 15 बर्ष भी मेला देखने गया था। वह अभी तक वापस नहीं लौटा है। पति बीमार है घर में खाने तक को कुछ नहीं है। बताया रोजाना मकरन्द्रपुर से पैदल चलकर थाने आती है।
बेटे के वियोग में पागलों जैसी हालत हो गई है इस मां की। बेटे की गुमशुदी थाने में दर्ज कराने को किसी तरह लोगों से पैसे मांगकर बच्चे के फोटो बनवाये। सुबह शाम बस बच्चे की याद में रोती रहती है।
थाना पुलिस की मानें तो दोनों की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।