आंवला (बरेली)। 36 घंटे से लापता गरीबी से तंग अधेड़ का शव क्षेत्र के गांव मनौना के निकट बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला। किसी ग्रामीण ने सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मनौना निवासी मृतक टेकचन्द के बड़े भाई एवरन ने पुलिस को बताया कि टेकचंद बुधवार सुबह से लापता था। परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे । आज शाम को 6 बजे सूचना मिली कि की टेकचंद का शव मनौना के समीप आम के बाग में पेड़ पर लटका हुआ है।
टेकचंद की आत्महत्या करने का कारण आर्थिक तंगी बताया। बताया कि टेकचंद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। टेकचंद मजदूरी कर घर को पालता था। होली के बाद बड़ी बेटी की शादी तय करदी थी, जिसे लेकर वह बहुत परेशान था।