भमोरा (बरेली)। बरेली-बदायूॅ मार्ग पर चैकिंग के दौरान ट्रक में भरकर उत्तराखण्ड जा रही अवैध बियर को भमोरा पुलिस ने पकड़ा है। ड्राइवर को कोई कागजात नहीं दिखा सका, उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चैकिंग हो रही है। बृहस्पतिवार देर रात भमोरा पुलिस के सरदार नगर पर चैकिंग कर रही थी कि चौकी से 20 मीटर पीछे बदायूॅ की ओर से आया हुआ एक ट्रक तिरपाल से ढका खड़ा था। वहां पुलिस जांच को पहुंची तो ड्राइवर रविन्द्र निवासी मैनपुरी ने बताया ट्रक मे QUBDUWISER MAGNUM PREMIUM BEER कम्पनी की 1200 पेटी बियर जा रही है। कागज मांगने पर कागज नहीं दिखा पाया। बताया कि महाराष्ट्र से लेकर आये हैं हल्द्धानी जा रहे हैं।
इस पर पुलिस ट्रक को थाने ले आई और चालक को कागज ना दिखाने के कारण शराब तस्करी में जेल भेज दिया। वहीं बियर का सैम्पल भर जॉच के लिए भेजा गया। एस.ओ भमोरा विजय प्रताप ने बताया एस.आई अशोक कुमार ने देर रात अवैध बियर को जब्त किया है।
घर में घुसकर छेड़छाड़
भमोरा। क्षेत्र की एक महिला ने बताया बृहस्पतिवार देर रात हम घर से बहार थे। घर पर दो छोटी-छोटी और एक बड़ी बेटी थी। तभी तीन युवक बुरी नियत से घर मे घुस आये और बड़ी बेटी से खींचतान की जिससे लडकी के कपडे़ फट गये। लड़की के शोर मचाने पर युवक फरार हो गये। महिला ने थाना पुलिस को एक नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की।