भमोरा (बरेली)। शादी से छह दिन पूर्व लड़की ने निकाह से इनकार कर दिया। मामला बिगड़ा तो रिश्तेदारों ने लड़की पक्ष को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह निकाह को राजी नहीं हुआ।
क्षेत्र के गांव कुड्ढा गौटिया निवासी बाबू अन्सारी के बेटे इरसाद की शादी इरसाद की मॉ सकीना के भाई फरीदपुर निवासी की बेटी से होना तय हुआ था। शादी की सारी तैयारियॉ कर ली गई थी। रिश्तेदारों को शादी के कार्ड बाटॅने के साथ बैण्ड-बाजे, टेन्ट, हलवाई, सब कुछ तय हो गया था। निकाह 23 मार्च को होना तय था कि निकाह से 6 दिन पूर्व लडकी ने शादी से इंकार कर दिया। मामला रिश्तेदारों में पहुंचा तो पंचायते हुई लेकिन लडकी पक्ष शादी को तैयार नही हुआ। लडका के पिता ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की।