भमोरा (बरेली)। देवचरा की साप्ताहिक बाजार में इस रविवार को होली बाजार सजा। इसमें होली से सम्बंधित खानपान, कपड़े, रंग और पिचकारी आदि की दुकानों पर भीड़ देखी गयी। लोगों ने त्योहारी खरीददारी की। मांग बढ़ने से वस्तुओं के भावों में भी बढ़ोत्तरी देखी गयी।

रंगविरंगे कचरी-पापड़ की दुकानों पर काफी भीडद्व नजर आई। वहीं बच्चो ने अधिक्तर रंग व पिचकारियॉ खरीदीं। कपड़ों और जूते-चप्पलों की की दुकानों पर भी ग्राहकों की आमद देखी गयी।

बकरी बाजार में भी काफी खासी थी। ईद की तरह बकरों की कीमतें भी बहुत बढ़ी हुई थीं। बकरी बाजार के राजेश प्रताप सिह ने बताया कि आम दिनों की अपेक्षा आज 30 से 40 प्रतिशत बिक्री ज्यादा रही।

error: Content is protected !!